टिकैतनगर, बाराबंकी- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लाइसेंस एवं पंजीकरण जागरूकता अभियान को लेकर एक विशेष शिविर का आयोजन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय टिकैत नगर में हुआ।
बताते चलें कि जिलाधिकारी कार्यालय के जारी निर्देशानुसार क्षेत्र के सभी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि के व्यापारियों को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय टिकैत नगर पर कैंप लगाकर छोटे व बड़े व्यापारियों के लाइसेंस के लिए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज पांडे, सहायक आयुक्त खाद्य सेकंड शैलेंद्र प्रताप सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराधा मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवा श्रीवास्तव, खाद्य सहायक शिवकुमार वर्मा आदि संबंधित अधिकारियों ने आयोजित विशेष शिविर में पहुंचकर तमाम व्यापारियों को जानकारी देते हुए आवेदन करने वाले व्यापारियों का खाद्य लाइसेंस निर्गत किया। जिला महामंत्री राजेश शर्मा फक्कड़ ने बताया कि मौके पर लगभग 100 व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन किया गया एवं 10 लाइसेंस भी व्यापारियों को दिए गए। व्यापार मंडल के द्वारा कराए गए कैंप के आयोजन की तमाम व्यापारियों में जमकर तारीफ करते हुए इसे एक बेहतर कदम कदम बताया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के टिकैतनगर अध्यक्ष सूरज शाह, नगर कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, महामंत्री मुन्ना राईन, नगर उपाध्यक्ष सुनील मौर्य, जिला महामंत्री राजेश शर्मा फक्कड़, नगर संरक्षक शिवकुमार शाह, पंडित विष्णु जोशी, अंश गुप्ता, राम गुप्ता, राजकुमार, मुनीम विनय गुप्ता सहित सैकड़ो व्यापारीगढ़ मौजूद रहे।