रायबरेली – गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पोरई गांव निवासी रोहित (23) पुत्र गौरी मंगलवार की शाम गांव के ही एक युवक के साथ बाइक से घर से निकले थे। देर शाम दोनों के घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। दोपहर में परिजनों को सूूचना मिली कि ढकिया से हरचंदपुर जाने वाले मार्ग स्थित मलिकमऊ कृषि वानिकी सहकारी समिति के गेट के पास रोड के किनारे एक खंती में रोहित का शव पड़ा है। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर परिजन पुलिस मौके पर आए।
रोहित टेंट हाऊस में मजदूरी करते थे। रोहित का मोबाइल गायब था। बाइक कुछ दूरी पर पड़ी थी। सिर पर चोट के निशान थे। उनका साथी भी लापता था। रोहित के चाचा अनीश ने बताया कि जो व्यक्ति लापता है, वह एक दूसरे व्यक्ति की बाइक लेकर गांव आया था। कुछ देर रुकने के बाद रोहित के साथ गांव से बाहर गया था। कार्यवाहक थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि किसी वाहन से टकराने के चलते रोहित की जान गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर प्रकरण में कार्रवाई होगी।
इसी माह में रोहित का तिलक चढऩे वाला था। घर पर मांगलिक कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन बुधवार की दोपहर बाद रोहित की मौत की खबर मिलते ही सारी खुशियां मातम में बदल गईं। चाचा अनीश ने बताया कि रोहित की शादी क्षेत्र के एक गांव से तय थी। घर में हंसी खुशी का माहौल था, लेकिन रोहित की मौत से सब कुछ खत्म हो गया। उन्होंने बताया कि रोहित अपने पिता का सबसे बड़ा बेटा था। रोहित की एक बहन महक व एक छोटा भाई मोहित है।
Author: cnindia
Post Views: 2,396