मसौली, बाराबंकी- विद्युत विभाग मसौली अवर अभियंता लालजी एवं उपखण्ड अधिकारी अभिषेक मल के नेतृत्व में कस्बा सैदनपुर में विद्युत समाधान कैम्प आयोजित किया गया। जिम्मेदार सात बड़े बाकाया दारों के मीटर उतरे गये है 65 बाकाया दारों के कनेक्शन काटे गये। और तीन लाख की वासूली हुई।
गुरुवार को विद्युत बकाया चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान में लगभग 65 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए तथा नेवर पेड उपभोक्ताओं व करेंट उपभोक्ताओं से उनका बिल जमा करवाया गया। एवं एक लाख से उपर के सात बड़े बकायेदारों के मीटर परिसर से उतर लिए गए ।कनेक्शन काटे जाने पर बक़ायेदारों में हड़कंप मच गया।कैम्प में लगभग 120 लोगो ने अपने बकाये का भुगतान किया विद्युत विभाग ने इस अभियान में करीब 3 लाख रुपये की राजस्व वसूली हुई। अभियान में अवर अभियंता लालजी सिंह, तकनीशियन मकदूम, विजय कुमार तकनीशियन,मोहम्मद अफजाल रहबर अंसारी, बृजेश कुमार, मो साहिल, रवि कुमार, मो दानिश, फैयाज, अकरम लाइनमैन, हैदर , संतोष कुमार, सतेंद्र कुमार वर्मा, सर्वेश कुमार, सगीर ,आनंद कुमार, अमित,राकेश,अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।