www.cnindia.in

become an author

27/12/2024 1:58 am

बीडीओ जितेंद्र कुमार ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

रामनगर, बाराबंकी- ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने और ज्यादा से ज्यादा र्श्रमिक लगाकर तेजी लाने के  साथ कार्य कराने के ग्राम विकास सचीव को निर्देश दिए। समीक्षा में कहा जिन ग्रामों में कच्चे कार्य ठप मिले वहां और अधिक श्रमिक लगाकर कार्य कराने के निर्देश दिए तथा शिथिलता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि सभी सचीव गांव में जाकर विकास कार्यों का स्वयं निरीक्षण करते रहें। अधूरे आवास भवनों को शीघ्र पूर्ण कराके जियो टैगिंग कराएं।
गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करके पशुओं के लिए शुद्ध पेयजल व ठंड से बचाने के लिए तिरपाल आदि लगाए जाएं। उन्होंने पंचायत घर व सामुदायिक शौचालय संचालन हॉट बाजार निर्माण कार्य तथा कोटे की दुकान के निर्माण की स्थितिय साफ सफाई एवं स्वयं सहायता समूहय आयुष्मान कार्डय श्रम कार्ड व मनरेगा कार्य बनाने सहित विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते जन शिकायतों को प्राथमिकता देकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में एडीओ कृषि डॉ दलवीर सिंह व एडीओ पंचायत आनंद कुमार सिंह तथा सचिव अभय शुक्ला ऋषभ पांडेय निखिल कनौजियाय अमित कुमार मौर्यय बीना चतुर्वेदीय श्यामली जायसवालय दयानंद व अखिलेश्वर चैहान उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table