बाराबंकी- जिला चिकित्सालय में बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 58वां रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया। इस शिविर में 7 लोगों ने रक्तदान कर महादानी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।
बालाजी का बचपन स्कूल सत्यप्रेमी नगर ब्रांच की अध्यापिका डाॅली शर्मा, अल्सीफा व विद्यालय के कक्षा 3 के छात्र उमर अमजद के अभिभावक मो0 अमजद अंसारी ने रक्तदान किया। बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सदस्य अशीष चैरसिया, अद्भूत सिंह, मो0 आमिर और बालाजी क्रिकेट एकेडमी के प्रबंधक श्री गौरव तिवारी जी ने रक्तदान कर महादानी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।
संस्था के प्रबंधक श्री अंकुर माथुर जी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत थैलेसीमिया नामक बीमारी से ग्रसित बच्चों को हर माह रक्त प्रदान कर उनको एक नया जीवन देने का प्रयास किया जाता है। यह कार्यक्रम पिछले 5 वर्षों से हर माह की 21 तारीख को आयोजित होता है। जिसमें हर माह 10-15 लोग रक्तदान करते हैं। संस्था का पूरा प्रयास रहता है कि जिले में किसी को भी रक्त की वजह से परेशान ना होना पड़े। बालाजी ग्रुफ आॅफ स्कूल्स के अध्यक्ष श्री रविंद्र माथुर जी ने रक्तकोष प्रभारी श्री रक्तकोष प्रभारी डाॅ0 वी0 पी0 सिंह, जिलापरार्मश अधिकारी श्री पंकज कुमार वर्मा व रक्तकोष के सभी स्टाॅफ को धन्यवाद किया। इस मौके पर बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सदस्य श्रीमती भारती माथुर, शेखर कांडपाल, पीयूष मौर्या, रंजीत ठाकुर, मो सलीम, अद्भुत सिंह, अशीष चैरसिया आदि मौजूद रहे।