www.cnindia.in

become an author

27/12/2024 2:09 am

24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू 

सूरतगंज, बाराबंकी- रविवार को कस्बा सूरतगंज के दशहरा मैदान में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ 108 कलश के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।  जिसके मुख्य अतिथि के रूप में राज्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने देव कलश की आरती की। गायत्री परिवार के ब्लॉक संयोजक रमेश मौर्य ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र अर्पित कर स्वागत किया।
कलश यात्रा में सैकड़ो पीत वस्त्रधारी बहनों माताओं व भाइयों ने आयोजन में भागीदारी की। नशा रक्षा एवं दहेज दानव के पुतलों को कस्बे में घुमा कर मुख्य अतिथि के कर कमलों से दहन किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बताया कि युवाओं को अपसंस्कृति से बचाना एक कठिन चुनौती है। जिसे स्वीकार करना होगा। इस प्रतिकूल समय में गायत्री परिवार व्यापक एवं प्रासंगिक भूमिका का निर्वहन कर रहा है। गायत्री शक्तिपीठ बाराबंकी के ट्रस्टी श्री ने समय-समय पर ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला कहा कलश यात्रा में पान- मसाला, मौत- मसाला। गुटखा खाओ- गाल गलाओ। अनाचार का अंत हो- दहेज प्रथा बंद हो। ‘पर्यावरण की रक्षा- जीवन सुरक्षा’ आदि स्लोगन की तख्ती लिए हुए श्रद्धालु जन जन- जागृति का संदेश दे रहे थे। कलश पूजन कार्यक्रम बलराज सिंह, चक्रेश पांडेय एवं मिथुन त्रिवेदी की टोली ने संपन्न कराया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार बारी , आशा वर्मा, रागिनी सिंह, सविता मौर्य, शांति देवी,मीरा देवी, राजकुमारी वर्मा, मैकूलाल गुप्ता वेद प्रकाश गुप्ता,  शोभाराम दिनेश बाजपेई,  मौनी बाबा, चंद्रभाल वर्मा, राम विजय पांडे, महेश शर्मा, सतीश प्रताप सिंह, उमेश वर्मा, रमेश वर्मा, रामसेवक यादव, कृष्ण मुरारी पाल, नेम कुमार गुप्ता, आनन्द वर्मा केदारनाथ वर्मा सत्यनाम मौर्य, नरेंद्र वर्मा, शरद जायसवाल, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table