www.cnindia.in

become an author

26/12/2024 8:37 pm

वायनाड में प्रियंका गांंधी की एवं झारखण्ड में मण्डी गठबंधन की जीत कांग्रेसियों ने बांटी मिठाई

बाराबंकी- कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की वायनाड लोकसभा के उपचुनाव में हुयी प्रचण्ड जीत तथा झारखण्ड में इण्डिया गठबन्धन की ऐतिहासिक सफलता पर कांग्रेसियों में गजब क्पू उत्साह रहा। पूर्व राजसभा सांसद डॉ पी.एल पुनिया के आवास पर एकत्र तमाम कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए वायनाड व झारखण्ड की जनता को बधाई दी।
जानकारी अनुसार रविवार को सुबह से ही पूर्व सांसद डाॅ पी.एल.पुनिया के ओबरी आवास पर कांग्रेसजनो ने कांग्रेस अध्यक्ष मो.मोहसिन एवं पूर्व सांसद डाॅ पुनिया की अगुवाई में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और वायनाड एवं झारखण्ड की जनता को बधाई दी। पूर्व सांसद ने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी की वायनाड में ऐतिहासिक जीत और झारखण्ड में इण्डिया गठबन्धन की सफलता ये दर्शाती है कि जनता बदलाव चाहती है ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी और सहयोगी दलो का दयित्व है कि वह जनता के विश्वास को कायम रखते हुये उनके हितो के लिये पूरी लगन एवं निष्ठा से काम करे। हमारी राष्ट्रीय महासचिव की यह ऐतिहासिक जीत ऐसे समय में आयी है जब देश में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यो को चुनौती दी जा रही है। ऐसे समय में वायनाड की जनता ने देश की आवाम को श्रीमती प्रियंका गांधी को ऐतिहासिक जीत दिलाकर यह संदेश दिया है कि वह कांग्रेस की विचारधारा एवं नीतियो के साथ खडी है।
इस अवसर से राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, आनन्द रावत, के.सी.श्रीवास्तव, सुरेश यादव, अजय रावत, रीतेश रावत, अजीत रावत, प्रशान्त सिंह, गोपी कन्नौजिया, डाॅ रंजीत मिश्रा, विनोद सिंह, सुधीर पाण्डेय, शशांक तिवारी, प्रवेश यादव सहित दर्जनो की संख्या में उत्साही इण्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ता रहे।
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table