www.cnindia.in

become an author

14/01/2025 3:28 am

डीएम ने नाईट क्रिकेट टूर्नामेन्ट का किया उद्घाटन

बाराबंकी- केडी सिंह बाबू स्टेडियम में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सत्येंद्र कुमार एसपी दिनेश कुमार सिंह ने पहुंच कर दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही कार्य कर रहे के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। जिसपर काफी देर तक डीएम व एसपी का लोगो ने पुस्पगुछ भेट कर व साल उड़ा कर स्वागत किया रीति रिवाज के साथ मे गीत कारो ने देवा गणेशा का गीत गया। कार्यक्रम को अग्रिम की और ले जाते वक्त डीएम ने बाबू केडी स्टेडियम में नाइट क्रिकेट फुटबॉल खेल ने को सभी बच्चों को नसीहत देते हुए आईपीएल का जिक्र करते हुए कहा कि ये क्रिकेट प्रति वर्ष होगा जिससे बचे आगे बढ़े और बाराबंकी से में किसी बच्चों को आईपीएल मैच में देखूं ऐसी बीच डीएम ने ट्रॉफी का अनावरण करते राष्ट्रीय गान हुआ। जिसके प्रशासन व पत्रकार के बीच होने वाले दोनों टीमों का टॉस हुआ जिस बीच मीडिया 11 ने बेटिंग की बाजी मारी  प्रशासन 11 बोलिंग का निर्णय लिया इस बीच तमाम प्रशासनिक व पत्रकार लोग मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table