www.cnindia.in

become an author

27/12/2024 2:21 am

तिलक समारोह से लौट रहे बाईक सवार को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत

सतरिख, बाराबंकी- देर रात्रि तिलक समारोह से अपनी मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला। जिससे मौके पर ही युवक की हैलमेट लगाए होने बावजूद दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। वहीं गांव में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार युवक थाना सफदरगंज, ब्लाॅक सिरौली गौसपुर के  गांव पेरी निवासी विषेश रावत (30) पुत्र पप्पू रावत अपनी ससुराल भानमऊ तिलक समारोह में शामिल हो रात्रि करीब 10 बजे के बाद वापस घर के लिए अपनी बाईक से निकला। तो जैसे ही वह जैदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरख राजा बाजार पहुंचा एक तेज रफ्तार ट्क ने बाईक को जोरदार टक्कर मारी दी। जिससे बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया और ट्रक के नीचे आकर उसी समय मौके पर  मौत हो गयी। घटना की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया है घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने पहुंच कर शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table