www.cnindia.in

become an author

26/12/2024 7:50 pm

पूर्व दशम छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए 13 जनवरी तक हो सकेंगे आवेदन

अमेठी सिटी- पूर्व दशम छात्रवृत्ति कक्षा 9-10  योजना के तहत एससी-एसटी व सामान्य वर्ग की छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन से वंचित विद्यार्थियों को शासन ने मौका दिया है। शासन ने आवेदन के लिए संशोधित समय सारिणी जारी कर दी है। अंतिम तिथि 13 जनवरी निर्धारित की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर संशोधित समय सारिणी जारी की गई है। बताया कि 31 दिसंबर तक विद्यालय की ओर से मास्टर डाटा तैयार हो सकेगा। 10 जनवरी तक छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। 13 जनवरी तक छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलेगा।
17 जनवरी तक हार्ड काॅपी वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा होगी। 20 जनवरी तक विद्यालयों को आवेदन पत्रों को ऑनलाइन सत्यापित व अग्रसारित करना होगा। 21 से 31 जनवरी तक जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से वास्तविक छात्रों के सत्यापन की कार्यवाही पूरी की जाएगी। 17 फरवरी तक पीएफएमएस पर छात्रों की वैधता का कार्य किया जाएगा।
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table