www.cnindia.in

become an author

27/12/2024 8:52 am

डाॅ राकेश तिवारी ने किया कुकिंग प्रतियोगिता व सेफ्टी क्लीनिक का उद्घाटन

सिद्धौर, बाराबंकी- सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के भिटौरा लखन में शुक्रवार को पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत बीपीसीएल, आईओसीएल व एचपीसीएल द्वारा हमारी रसोई, हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत कुकिंग प्रतियोगिता व सेफ्टी क्लीनिक का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को आयोजित कुकिंग प्रतियोगिता व सेफ्टी क्लीनिक में 150 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इसका शुभारंभ डीएसओ डाॅ राकेश तिवारी ने किया। उन्होंने ग्राहक की सुरक्षा के लिए एलपीजी गैस के उपयोग व संचालन की जानकारी दी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दिग्विजय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में महिलाओं से पकवान बनवाएं गए। साथ ही खाना बनाते समय सुरक्षा संबंधित टिप्स दिया गया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन सप्लाई इंस्पेक्टर हैदरगढ़ संजय ने किया। उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार भी दिया। इस मौके पर भारत गैस एंजेसी जैदपुर संचालक अनिल व परिहार इंडियन एंजेसी संचालक ज्ञानेंद्र आदि मौजूद रहे। ।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table