www.cnindia.in

become an author

26/12/2024 6:43 pm

सम्मोहित कर बैंक में आधार कार्ड सही कराने गई महिला से जेवरात सहित नगदी भी ठग हु़आ फरार

बाराबंकी- जनपद में सम्मोहित कर ठगी करने वालों का दायरा धीरेधीरे बढ़ता जा रहा है और शिकार हुए लोग भी। लेकिन मामलों में शिकायत पुलिस से किए ना जाने का बेहतरीन बहाना जिम्मेदार पुलिस प्रशासन के इन ठगों पर अंकुश लगा पाने में बाधक बना हुआ है। जो शुक्रवार को फतेहपुर की महिला के साथ बैंक आफ इण्डिया मिश्रा मार्केट ब्रांच गई महिला के साथ सम्मोहित कर हुई लाखों के जेवरात की लूट से आवाम में उत्पन्न आतंक पटल पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
बताते चले 2-3 माह पूर्व रेलवे स्टेशन मार्ग पर एक सेवा निवृत्त व्यक्ति से दो लोगों ने पता पूछने के बहाने नगदी व अंगूठी व सोने की चेन उतरा कर चलते बने थे। होश दुरुस्त होने के मामले में शिकायती पत्र दिया गया था। हाल की घटना में चंद दिन पहले लखनऊ रोड एआरटीओ कार्यालय के निकट गोकुल नगर निवासिनी सावित्री देवी पत्नी बिन्द्रा गौतम के साथ भी एक पीत वस्त्र धारी लंबा व्यक्ति व एक टी शर्ट पहने व्यक्ति ने भी दोनो कान के डेढ तोले के करीब के सोने के झुमके व दो सोने की अंगूृठी की ठगी भी कुछ इसी तरह की जैसा शुक्रवार 29 नवंबर को सामने आया। जिसमें  थाना फतेहपुर के ग्राम प्यारेपुर सरैय्या निवासिनी शादी समारोह में कोतवाली नगर के मोहल्ला कानूनगोयान रिश्तेदारी में आयी ममता देवी अपना आधारकार्ड ठीक करवाने बैंक आफ इंडिया की मुख्य शाखा में दोपहर में पहुंची तो वहां टहल रहे एक व्यक्ति ने सम्मोहित कर जानकारी अनुसार उसे पटेल तिराहे स्थित एक होटल में लिवा गया जहां उसके सारे जेवर उतरवा लिए नगदी भी ले ली और कागज का बण्डल थमा रिक्शे पर बैठा अस्पताल भेज दिया जहां सुध वापस आने पर अपने साथ हुई लाखों की लूट का पता चलते पर महिला के पैरों तले जमीन निकल गई। रोरोकर उसका बुरा हाल हो गया जिसको लेकर वहां भीड़ भी जमा हो गई। मामले में महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर सूचना दर्ज कराई है। जिसपर जानकारी अनुसार पुलिस ने भी पड़ताल शुरू कर दी है।
लेकिन बता दे ये आज का ही किस्सा नहीं है गोकुल नगर में सावित्री देवी के साथ हुई वारदात में निकल कर सामने आया कि वहां के दो अन्य महिलाएं भी इसी तरह की ठगी का शिकार हो चुकी हैं। इसी तरह अगर पता किया जाए तो शहरी क्षेत्र में दर्जनों को शिकार बना सम्मोहन का माहिर ठगों का दल निडर शहर में अपना शिकार रोज किसी न किसी को बना रहा है। कम से कम पुलिस प्रशासन जागृत हो इसी संदर्भ में लोगों को जागरूक कर इन ठगों के प्रति लेगों को सावधान तो कर ही सकती है। वैसे मामले में ठगों की एक फुटेज सीसीटीवी में सामने आने की जानकारी हुई है। लेकिन पुलिस नइन मायावियों पर अंकुश लगा पाती है या नहीं यह तो वक्त ही बता सकता है?

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table