www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 6:13 pm

उचित दर विक्रेता चयन को लेकर खुली बैठक कोरम पूर्ण ना होने से हुई निरस्त

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी- कस्बा बदोसराय पंचायत भवन में उचित दर विक्रेता के चयन को लेकर खुली बैठक बुलाई गई। जिसमे सैकडों ग्रामीण पहुचे लेकिन बैठक का कोरम पूरा नहीं हो सका। इससे बैठक को निरस्त कर दिया गया। अगली बैठक 23 दिसम्बर निर्धारित की गई है।
बताते चलें कि जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बदोसराय में उचित दर विक्रेता मुज्तबा अहमद के ऊपर राशन वितरण न करने पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद अगस्त माह में दुकान निरस्त कर दी गई और दुकान को रसूलपुर कोटेदार से सम्बद्ध कर दिया गया था।
बुधवार को ग्राम प्रधान निसार मेहंदी की अध्यक्षता में सहायक विकास अधिकारी शम्भू नाथ पाठक व पंचायत सचिव वीरेंद्र तिवारी, बदोसराय पुलिस की मौजूदगी में खुली बैठक कर उचित दर विक्रेता के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की किन्तु कोरम पूरा न होने से बैठक को निरस्त करना पड़ा और अगली बैठक 23 दिसम्बर को किये जाने की घोषणा की गई।
इस सम्बंध में  एडीओ पंचायत शम्भू नाथ पाठक ने बताया कि कोरम पूरा न होने पर बैठक स्थगित कर दी गई है।अगली तिथि 23 दिसम्बर निर्धारित की गई है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table