रामसनेहीघाट, बाराबंकी- एसडीएम रामसनेहीघाट के वाहन से तेज रफ्तार टोयटा इनोवा वाहन टकराया। दुर्घटना में चालक की कुशलता से अधिकारी सहित सभी अधीनस्थ बालबाल बचे लेकिन एसडीएम व सीओ के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बचाने के प्रयास उपजिलाधिकारी के वाहन के ब्रेक मारने पर पीछे आ रहा सीओ रामसनेहीघाट का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। चालक की तहरीर पर मामला दर्ज कर दरियाबाद पुलिस ने आरोपी के वाहन को कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार दोपहर उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट राम आसरे वर्मा व जॉइंट मजिस्टेट आईएएस तहसीलदार काव्या सी अपने-अपने वाहनों से दरियाबाद की ओर से वापस भिटरिया लौट रही थीं। जैसे ही उनका वाहन दरियाबाद रेलवे स्टेशन के पास जेठौती कुर्मियान के पास पहुंचे ही थे समय करीबी 1 बजे दिन में टोयटा इनोवा वाहन यूपी 32 बीएम 9406 के चालक ने तेजी व लापरवाही से जानकारी अनुसार एसडीएम वर्मा की गाड़ी नंबर यूपी32 पीडी 6891 को टक्कर मार दी। अचानक हुई टक्कर पर एसडीएम के वाहन चालक कोतवाली नगर के ग्राम बदनपुरवा निवासी पंकज यादव पुत्र रामपाल यादव ने गाड़ी को संभाल लिया। जिससे घटना में सभी लोग बाल बाल बच गए चालक को हल्की फुलकी चोटें आयीं। वहीं अचानक ब्रेक लेने से काफिले में पीछे चल रहा सीओ रामसनेहीघाट का वाहन जब तक संभल पाता वो भी एसडीएम के वाहन से टकरा गया।
पूछे जाने पर एसडीएम राम आसरे वर्मा ने बताया कि वह तहसील की ओर आ रहे थे कि मोड़ के पास अचानक सामने से आकर गाड़ी टकरा गई जिससे दुर्घटना होते-होते बच गई। थानाध्यक्ष दरियाबाद को वाहन चालक द्वारा दी गयीं तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए दुर्घटना करने वाली गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
वही फोन करने पर दरियाबाद प्रभारी का सीयूजी न१ट रिचेबल बताता रहा वहीं सीओ रामसनेहीघाट का भी सीयूजी बंद मिला। एसपी पीआरओ से जानकारी करने पर पता चला कि उन्हें भी मामले की पूरी जानकारी नहीं है।