रामसनेहीघाट, बाराबंकी- तहसील अंतर्गत असन्द्रा थाना पुलिस ने मंगलवार को चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई लोहे की पाइप और एक बाइक बरामद की। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। असन्द्रा थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह गश्त के दौरान पठकनपुरवा बाजार से दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम विशाल कश्यप पुत्र शिवदत्त, निवासी दांदूपुर, थाना असन्द्रा) और संजय पुत्र बुधई केवट, निवासी सराय, थाना सुबेहा बताया। चोरी की सामान बरामद पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लोहे की पाइप जोड़ने वाली सर्किट और घटना में प्रयोग की गई बाइक यूपी 41एएच 9089) बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने रारी पुलिया के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी से सामान चुराया था। उन्होंने यह भी कबूल किया कि निजी खर्च और शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक ओमित कौशल, हेड कांस्टेबल शामिल रहे है।