बाराबंकी- महादेव महोत्सव में बुधवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आकाशवाणी कलाकार सरला गुप्ता ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, घर में पधारों गजानंदी, और देवी गीत भवानी मइया बहुआ रुनझुन आदि मनमोहक गीतों पर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद आकाशवाणी कलाकार अंजलि खन्ना ने एक से बढ़कर एक लोकगीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। अंजलि खन्ना ने सर्वप्रथम, मोरी गोरी गोरी बइया मरोरी रे, गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया इसी क्रम में अगला देवी गीत, रात को सपने में आयी, सोहर गीत मिथिला मगन भई आज और मेरो खोय गए बाजू बंद जिसको सुनकर पंडाल में बैठे श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए। आकाशवाणी कलाकार पल्लवी निगम ने लोकगीत मोरी कलइयां सुकवार, गाकर लोगों की खूब तालियां बटोरी, इसके उपरांत एक मेला गीत, हमें जी भर के घुमाओ राजा जी की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।