मसौली, बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थितियों मे दुर्घटना मे हुई अधिवक्ता की मौत मे मृतक के बड़े भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाना मसौली मे नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार की देर शाम सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया निवासी 35 वर्षीय अधिवक्ता मनीष कुमार द्विवेदी पुत्र रविंद्र कुमार द्विवेदी मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम मलौली अपनी ससुराल मे एक वैवाहिक कार्यक्रम तेल पूजन मे अपनी बुलेरो गाडी नंबर यूपी 32 पी ई 2580 से गये थे ससुराल मे अपनी पत्नी को छोड़ने के बाद बुलेरो गाडी से मामा की लड़की दीक्षा चतुर्वेदी पुत्री केदारनाथ चतुर्वेदी निवासी ग्राम सराय का स्थान व शौरभ पुत्र महेश निवासी भवानीपुर थाना सफदरगंज के साथ कस्बा सहादतगंज से वापस लौट रहे थे कि मलौली गाँव के निकट हनुमान मंदिर के निकट बुलेरो असुंतलित होकर पलट गयी। जिसके नीचे अधिवक्ता दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया गाडी मे सवार दीक्षा चतुर्वेदी उसी बुलेरो से घायल अधिवक्ता को जिला अस्पताल ले गयी जहां चिकित्स्कों ने मृत साबित कर दिया। मृतक के भाई ज्ञानेश कुमार द्विवेदी ने मसौली पुलिस ने तहरीर देकर दीक्षा चतुर्वेदी व सौरभ के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।