सुल्तानपुर- अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इंकमला नेहरूस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केएनआईटी के दो विद्यार्थियों स्तुति मिश्रा व अंशुमान दुबे ने बाजी मारी। एशिया स्तर की प्रतिष्ठित एआई फॉर इंपैक्ट हैकाथॉन-2024 में भारत समेत सिंगापुर, वियतनाम, थाईलैंड, मलेशिया, चीन, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया और कोरिया जैसे देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई थी। इसमें प्रतिभागियों के सामने उन्नत एआई तकनीकों का उपयोग कर जटिल सामाजिक और व्यावसायिक समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करने की चुनौती थी। प्रतिभागियों को अपने प्रोजेक्ट लिंक्डइन पर साझा करने थे जिनकी रचनात्मकता और व्यावहारिकता के आधार पर मूल्यांकन होना था। स्तुति और अंशुमान ने अपनी तकनीकी कुशलता और अभिनव सोच के दम पर निर्णायकों और दर्शकों को प्रभावित करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया। स्तुति मिश्रा ने बताया कि एशिया स्तर की प्रतियोगिता में जीतना अविश्वसनीय अनुभव है। यह हमारी मेहनत और टीम वर्क का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमने संस्थान और देश का नाम रोशन किया। अंशुमान ने इसे प्रेरणादायक और सीखने वाला अनुभव बताया।
Author: cnindia
Post Views: 2,382