www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 5:29 pm

अलॉयन्स क्लब पलवल सिटी हार्ट द्वारा सात सर्वजातीय सामूहिक विवाह का किया भव्य आयोजन

पलवल- की ब्राह्मण सभा धर्मशाला में आयोजित दसवां /10 मुफ्त सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन अलॉयन्स क्लब पलवल सिटी हार्ट द्वारा हिंदू रीति रिवाज के तहत -7, जोड़ों का बड़े ही निराले अंदाज में सनातन धर्म विधि विधान अनुसार किया गया। वही अलायन्स क्लब पलवल सिटी हार्ट परिवार की तरफ से कन्यादान स्वरूप रोजमर्रा जरूरत का सामान भी सात जोड़ों को दिया गया। इसके साथ-साथ वर और वधू पक्ष की तरफ से आने वाले मेहमानों की ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ भोजन की भी अच्छी व्यवस्था की गई। विवाह समारोह के दौरान चारों तरफ सजावट से सजा पंडाल और डीजे पर खुशी और उत्साह के साथ ठुमकते मेहमान देखकर ऐसा लग रहा था जैसे की कोई शाही शादी समारोह हो रहा हो। आपको बता दें कि पूर्व में भी अलॉयन्स क्लब पलवल सिटी हार्ट एक से बढ़कर एक इस तरह के जनहित में भव्य आयोजन कर चुका है जिसकी समाज में बहुत बड़ी भूमिका रही है। विवाह समारोह की आयोजन कमेटी के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे संयोजक मनीष जैन, सहसंयोजक मनीष सिंगला, सहसंयोजक सुरेंद्र मंगला, प्रधान धनेश मंगला, सचिव संजय मग्गू, कोषाध्यक्ष राजेश मंगला और अशोक बघेल आदि ने सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। आईए रूबरू कराते हैं आयोजित भव्य विवाह समारोह की प्रबंध कमेटी से।

रिपोर्ट – संतोष शर्मा

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table