मसौली, बाराबंकी- बाराबंकी से मसौली की ओर वापस लौट रहे बाईक सवार की करसण्डा मोड़ के निकट रोडवेज बस की आमने सामने हुई टक्कर मे बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेस से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव निवासी 20 वर्षीय सुरज गौतम पुत्र सतीश कुमार शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे अपनी बाईक से बाराबंकी से मसौली की ओर वापस लौट रहे थे कि करसंडा मोड के निकट आगे जा रही एक कार को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही रोडवेज बस से आमने सामने टक्कर हो गयी जिससे बाईक सवार सुरज गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया बींच हाइवे पर हुई दुर्घटना के कारण दोनो ओर जाम लग गया। मौके र्प पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। एक्सीडेंट होने के बाद बस चालक व परिचालक मौके से फरार हो गये पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस मे सवार कर गंतव्य तक पहुचने की व्यवस्था की। इस दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गई।जिस कारण से करीब आधा घण्टा आवगमन बाधित रहा पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।