www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 5:35 pm

कुंभ मेले के दौरान वर्दी में ड्यूटी करेंगे रोडवेज कर्मी

प्रयागराज – में महाकुंभ मेले को लेकर परिवहन निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जनवरी माह में होने वाले महाकुंभ स्नान में डिपो की 46 बसें जनवरी माह में प्रयागराज संगम में होने वाले महाकुंभ मेले के पहले ही परिवहन निगम ने सुल्तानपुर डिपो के सभी चालक व परिचालकों के खाते में वर्दी की धनराशि भेज दी है। इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। रोडवेज में 45 नियमित व 89 संविदा चालक हैंं। जबकि 43 नियमित व 132 संविदा परिचालक हैं। बेड़े में कुल 137 बसें हैं। इनमें 63 अनुबंधित व 74 निगम की बसें हैं। कुल 309 रोडवेज कार्मिकों के खाते में 5़ 56 लाख रुपये भेजे गए हैं। सभी चालकों को नियमित रूप से वर्दी और नेम प्लेट के साथ ड्यूटी पर आने को कहा गया है।लगाई गई हैं। कुंभ मेले से 134 चालकों व 175 परिचालकों को वर्दी व नाम पट्टिका के साथ ड्यूटी करने के निर्देश जारी किया गया है।वर्दी नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना वर्दी पहनकर बस संचालन की अनिवार्यता एक जनवरी से लागू होगी। वर्दी नहीं पहनने वाले कर्मियों से जुर्माना वसूलने का भी प्रावधान कर दिया गया है। पहली बार 50, दूसरी बार 100 व तीसरी बार 150 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बाद 100-100 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए वेतन से रिकवरी की जाएगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table