यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर कहा कि आयोजन को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है। वहीं, साइबर स्पेस पर नजर रखने के लिए साइबर वॉरिअर तैयार किए गए हैं। यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर कहा कि हम आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कहीं किसी भी तरह की असुविधा न हो लिए इसके लिए सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है। महाकुंभ हमारे लिए अवसर है। 45 दिनों में करीब 50 करोड़ लोग प्रयागराज आएंगे। इस दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे। पृथ्वी पर इतने कम समय दिनों में इतने लोगों का आवागमन हो रहा है।इसके लिए अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि कुंभ के लिए हमने डिजिटल वॉरियर बनाए हैं। कॉलेज के विद्यार्थियों को डिजिटल वॉरियर बनाया गया है। भारत सरकार के विभागों की मदद से पूरे साइबर स्पेस पर हमारी नजर रहेगी। यूपी डीजीपी ने कहा कि श्रद्घालु काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या राम मंदिर, विंध्याचल जी कॉरिडोर के में दर्शन के साथ ही संगम स्नान के साथ सभी दर्शन लाभ ले सकते हैं। महाकुंभ की सुरक्षा के लिए करीब 200 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदे गए हैं। आयोजन स्थल पर पर्याप्त मैन पावर के साथ ही सीसीटीवी कैमरे, टीदर ड्रोन और एंटी ड्रोन लगाए गए हैं। किसी भी तरह के डिजास्टर, सुरक्षा और लोगों को डूबने से बचाने के लिए भी उपकरणों की खरीद हुई है। इंटर स्टेट और इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी सख्त सुरक्षा रहेगी।
Author: cnindia
Post Views: 2,249