www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 5:58 pm

Search
Close this search box.

पीईटी 2022 के लिए 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए

UPSSSC PET 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आज ये प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 का आयोजन किया जा रहा है. यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 का आयोजन आज 15 अक्टूबर और कल 16 अक्टूबर को किया जाएगा. पीईटी 2022 के लिए 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं. यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार की 2022-23 की ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए किया जा रहा है. यूपीएसएसएससी ने पीईटी 2022 के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं. साथ ही यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए विस्तृत निर्देश भी जारी किए हैं. जिनका पालन करना जरूरी है.
सभी परीक्षाओं के लिए हो सकते हैं प्रतिबंधित
यूपीएसएसएससी के निर्देशों में एक नियम ऐसा है, जिनका पालन न करने पर पीईटी परीक्षा देने पर प्रतिबंध लग सकता है. साथ ही भविष्य की सभी परीक्षाओं से डिबार भी किया जा सकता है. यह नियम गलत सूचना देने से संबंधित है. ऐसी सूचना जिनकी प्रमाण पत्र के आधार पर पुष्टि नहीं की जा सकती, चाहे जानबूझकर दी गई हो या गलती से. ऐसा उम्मीदवार परीक्षा देता है तो सभी परीक्षाओं से डिबार किया जा सकता है

इसके अलावा परीक्षा हॉल में नकल करने या कराने, अनुशासनहीनता, दुर्व्यवहार करने पर अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है. भविष्य में होने वाली परीक्षाओं से भी डिबार किया जा सकता है.

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table