जहांगीराबाद। नगर व क्षेत्र के विकासखण्ड पर दिव्यांग केम्प का हुआ आयोजन लाभार्थी दिखे खुश किया विभाग का धन्यवाद। नगर के रामगढ़ी समीप स्थित विकासखण्ड पर जिला दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग बुलंदशहर के सौजन्य से विकासखंड में दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम अंग लगाने के लिए कैंप लगाया गया। जिसमें 37 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग लगाए गए तथा 32 दिव्यांग जनों को ट्राइसाइकिल के लिए चिन्हित किया गया। जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी पारसनाथ यादव जी ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग लगाए जा रहे हैं। दिव्यांग जनों को आवश्यक उपकरण समय समय पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।कृत्रिम अंग लगने के बाद दिव्यांग काफी खुश हो रहे है एवं सभी संस्था का आभार व्यक्त कर रहें थें। विकासखण्ड से बीडीओ रामकुमार शर्मा नें बताया की कार्यक्रम के पश्चात् भी जों दिव्यांग रह गये हें व निराशा ना हों। वह सभी संबंधित दस्तावेज जमा करा दें उन्हें भी जल्द विभाग द्वारा चलाई जा रहीं योजना के जल्द कृत्रिम लगवाये जायेंगे। कृत्रिम अंग लगाने वाली टीम में मुकेश शर्मा शाहरुख साहब, राज शर्मा ने सहयोग कर कैंप को सफल बनाया इस मौके पर कैंप प्रभारी पुष्पेंद्र नागर पुनर्वास विशेषज्ञ ,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नूर मोहम्मद और ग्राम विकास अधिकारी रोशन लाल जी ,ग्राम प्रधान काली चरण प्रधान अजीत सिंह कासिम अब्बास साखनी एवं क्षेत्र से आए सभी दिव्यांग जन उपस्थित रहे।