मामला गौरीगंज ब्लॉक के अरगंवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। जहां शनिवार दोपहर में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 42 बच्चों के नाम लिखे थे। जिसमें से सिर्फ 29 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। साथ ही शौचालय भी खराब था।विद्यालय के आसपास चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ था और गड्ढो में गंदा पानी भरा था।विद्यालय की रंगाई पुताई और विद्यालय में लगे बिजली के उपकरण थी टूटी फूटी अवस्था में लटके हुए थे। प्राथमिक विद्यालय की बदहाल अवस्था देख मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। विद्यालय से ही मुख्य विकास अधिकारी ने बीएसए संगीता सिंह को फोन कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।सीडीओ के निर्देश पर बीएसए संगीता सिंह ने तत्काल अरगंवा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार द्विवेदी को निलंबित कर दिया।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को निर्देशित करते हुए विद्यालय परिसर में साफ सफाई करवाने और विद्यालय में फैली अव्यवस्था को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया।
रिपोर्टर, साहेब