सुलतानपुर 02 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, मा0 उपाध्यक्ष किन्नर कल्याण बोर्ड उ0प्र0 सोनम चिश्ती के साथ किन्नर समुदाय के मुद्दे/समस्याओं के निवारण हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा किन्नर समुदाय के व्यक्तियों के चिन्हीकरण एवं कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु समिति को अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभाग किन्नर समुदाय के मुद्दो/समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करें।मा0 उपाध्यक्ष किन्नर कल्याण बोर्ड उ0प्र0 द्वारा बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। मा0 उपाध्यक्ष किन्नर कल्याण बोर्ड उ0प्र0 द्वारा किन्नर समुदाय के सभी मुद्दों एवं कठिनाईयों का प्राथमिकता पर निवारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। किन्नर कल्याण नियमावली के अन्तर्गत कोतवाली नगर सुलतानपुर में ट्रांसजेण्डर सुरक्षा सेल का गठन किया गया, जिसका शुभारम्भ उपाध्यक्ष किन्नर कल्याण बोर्ड उ0प्र0 सोनम चिश्ती के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मण, , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी,जिला प्रोवेशन आधिकारी वी.पी वर्मा अधिशाषी अधिकारी जिला पंचायत, प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सदस्य/सचिव एवं रेनू किन्नर सदस्य जनपद स्तरीय समिति द्वारा प्रतिभाग किया गया।
–