www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 6:10 pm

Search
Close this search box.

हैदरगढ़ क्षेत्र में भी डेंगू ज्वर से पीड़ित एक की हुई मौत कई अन्य बीमार

हैदरगढ़, बाराबंकी। विकास क्षेत्र त्रिवेदी गंज के अन्तर्गत रौनी गांव में एक युवक की डेंगू से मौत की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उक्त गांव का निवासी कन्हैयालाल पुत्र खुशीलाल का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा था जहां उनकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी होने पर सीएससी त्रिवेदीगंज के अधीक्षक समेत एक स्वास्थ्य टीम गांव पहुंच गई, गांव पहुंचकर वहां कैंप लगाकर बुखार सहित अन्य मरीजों को दवा वितरित की गई। गांव में साफ सफाई के लिए सीएससी अधीक्षक डॉ प्रणव श्रीवास्तव ने कहा कि आप लोग अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें कहीं भी जलभराव न होने  पाए। विकास क्षेत्र के अन्तर्गत  ग्राम पंचायत सोनिकपुर के मजरे जमुनी पुर में भी डेंगू बुखार ने अपने पैर फैलाने शुरू कर दिया है यहां पर भी एक मरीज का आयुष क्लिनिक हैदरगढ़ में इलाज हो रहा है। त्रिवेदीगंज विकास क्षेत्र की अधिकतर ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था पर पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा खास जोर नहीं दिया जा रहा है । जिसके चलते विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोग बुखार टाइफाइट, वायरल फीवर ,डेंगू जैसी घातक बीमारियां से ग्रसित लोग लगातार पाए जा रहे हैं। जो गंभीर चिंता का विषय है ?जिले के उच्चा अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में साफ सफाई व्यवस्था के लिए संबंधित विकास विभाग को कड़ा निर्देश दें। ताकि आम लोगों को बुखार जैसी गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। गांवो में दवाओं के छिड़काव आज के लिए भारी-भरकम बजट होने के बाद भी किसी भी ग्राम पंचायत में छिड़काव दवाओं का नहीं देखा जा रहा है, यहां तक कि प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के आसपास भी सफाई का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्र में कई  ऐसे विद्यालय हैं जहां झाड़ी झंकार होने के चलते दिन दहाड़े मच्छर देखे जा रहे हैं। कागज पर साफ सफाई होने से गांव में जानलेवा मच्छरों से निजात मिलने वाली नहीं है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table