कक्षा 1 से कक्षा 10 तक बाल दिवस के अवसर पर 125 छात्र-छात्राएं का टूर भ्रमण के दौरान आज पहुंचेगा अनेकों ऐतिहासिक धार्मिक एवं पौराणिक स्थल
विद्यालय के प्रबंधक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि आज मां सरस्वती के कृपा से बच्चे प्रसिद्ध रमणीक स्थल मानगढ़ प्रतापगढ़ , धूईसन नाथ, उल्टागढ़ा आदि प्रमुख स्थानो का भ्रमण करेंगे टूर पर बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक शिवप्रताप सिंह ,सौरभ सिंह, प्रशांत यादव, विकास शुक्ला विश्वनाथ पांडेय, दीपांशु सिंह, अखिलेश तिवारी, सरला सिंह, आरती पांडेय आंचल सिंह, प्रगति सिंह ,भंडारी लल्लू जायसवाल के साथ अनेकों शिक्षक टूर पर रहेंगे ।
आज सुबह विद्यालय परिसर में भ्रमण के खुशी के मौके पर उत्साहित बच्चों में काफी उछल कूद खुशी दिखाई दी
छात्र छात्राओं को दूर जाने से पूर्व विद्यालय परिसर में ही लंच सेब केला चिप्स कुरकुरे बिस्कुट अनार का जूस चॉकलेट आदि खाद्य सामग्री दी गई।
भ्रमण यात्रा का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री विक्रम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दो बड़ी बसों के माध्यम से बच्चों को रवाना किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया