बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल (Kajol) इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘सलाम वेंकी’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब उन्होंने इस फिल्म के बारे में खुलकर बात की है. उनका कहना है कि डर को जिंदगी का जश्न मनाने की भावना पर हावी नहीं होना चाहिए और उनकी आगामी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ इसी नजरिए के महत्व के बारे में है। काजोल शुरू में इस फिल्म में काम करने को लेकर तैयार नहीं थीं, लेकिन आखिरकार उन्होंने इसमें काम करने के लिए हामी भरी. ‘सलाम वेंकी’ का निर्देशन रेवती ने किया है.
यह फिल्म युवा शतरंज खिलाड़ी कोलावेन्नू वेंकटेश की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिन्हें मांसपेशियों से संबंधित ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (डीएमडी) नामक बीमारी थी. कोलावेन्नू वेंकटेश की 2004 में मौत हो गयी थी. काजोल का कहना है कि ‘सलाम वेंकी’ में काम करने के दौरान वह कई बार इतनी भावुक हुईं कि उन्होंने अधिकांश दृश्यों को ग्लिसरीन की मदद के बिना ही शूट किया.