जैदपुर, बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला शाह कटरा निवासी मो0 नफीस उर्फ बाचा मिस्त्री के घर पर बीते गुरुवार को रात में हुई चोरी का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मो0 नफीस उर्फ बाचा मिस्त्री पुत्र मो0 यासीन निवासी मोहल्ला शाह कटरा कस्बा व थाना जैदपुर बाराबंकी बीते गुरुवार को अपनी विवाहिता बेटी के घर फतेहपुर अपने पूरे परिवार सहित गया हुआ था। जो कि शुक्रवार को सुबह 9ः00 बजे अपने घर वापस आया तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं और चार लाख से अधिक नगदी सहित सोने व चांदी की जेवरात गायब हैं। ये सब देख उसके होश उड़ गए और उसने घटना की सूचना पुलिस को दी जिससे मौके पर पहुंची थाना जैदपुर पुलिस ने मो0 नफीस के द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू करने की बात कही। ये घटना बीते गुरुवार रात की है जिसका खुलासा करने में जैदपुर पुलिस अब तक पूरी तरह विफल रही है। चोरी की इस वारदात ने जैदपुर पुलिस के रात्रि गश्त की पोल खोल कर रख दी है। यूं तो थाना प्रभारी डीके सिंह आला अधिकारियों से अपने क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद होने की भले ही बात कहते हो। लेकिन यहां पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। देर रात में निकलने वाले हर राहगीर को सिपाही पूछताछ करते हैं चाहे वह कस्बे का हो या पत्रकार सभी से निकलने का कारण पूछा जाता है और उसके फोन नंबर भी नोट किए जाते हैं। मगर इसके बावजूद चोरी जैसी वारदातें हो जाती है। जिससे कस्बे में जैदपुर कोतवाल धीरेंद्र कुमार सिंह की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।