www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 3:01 pm

Search
Close this search box.

30 नवंबर को खत्म हो जाएगा ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक स्पेशल एफडी ऑफर,

 अगर आप ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहक हैं, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण खबर है और वह यह कि इसका स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) ऑफर 30 नवंबर यानी बुधवार को समाप्त होने जा रहा है. ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा 1 नवंबर, 2022 को अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष सावधि जमा कार्यक्रम पेश किया गया था. करीब 8.00 फीसदी की ब्याज दर के साथ एक विशेष 999-दिवसीय एफडी लॉन्च करने के साथ ही बैंक ने ब्याज दरों को भी समायोजित किया. इस ऑफर के तहत बुजुर्ग व्यक्ति विशेष एफडी पर 8.50 फीसदी की ब्याज दर के पात्र होंगे. ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इस बात का जिक्र किया है कि 999 दिनों के लिए 8.00 फीसदी की विशेष एफडी दर 30 नवंबर 2022 तक उपलब्ध होगी.

क्या है ब्याज दर

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले 1 नवंबर से प्रभावी विशेष ऑफर के तहत बैंक 7 दिनों से 14 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 4.00 फीसदी की ब्याज दर और 15 दिनों से 59 दिनों में परिपक्व होने वालों पर 4.50 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित की गई है. ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक 60 दिनों से 90 दिनों और 91 दिनों से 182 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 5.00 फीसदी और 5.25 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करेगा. इसी प्रकार, 183 दिनों से 1 साल की अवधि में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 5.50 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी और 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल से कम की अवधि में परिपक्व होने पर 6.60 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.

वहीं, 2 साल से 998 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.25 फीसदी की ब्याज दर का भुगतान कर रहा है और 999 (2 साल 8 महीने और 26 दिन) में परिपक्व होने पर ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.00 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करेगा. इसके अलावा, 1000 दिनों और तीन साल के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि तीन साल से पांच साल के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. पांच से दस साल के बीच की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक 5.25 फीसदी की ब्याज दर प्रदान कर रहा है.

क्या है बैंक की स्थिति

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सभी प्रकार की ब्याज दरें नए और नवीकृत रेजिडेंट टर्म डिपॉजिट दोनों पर लागू हैं. ब्याज दरें निवासी आवर्ती जमा पर भी लागू होती हैं. ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में 91.63 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे के विपरीत वित्त वर्ष 2022-23 में 57.58 करोड़ रुपये बताया गया है. सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कुल परिचालन आय पिछले वर्ष की समान तिमाही में वार्षिक आधार पर 430.63 करोड़ रुपये से 59.81 फीसदी बढ़कर 688.19 करोड़ रुपये हो गई.

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table