www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

23/11/2024 2:29 am

Search
Close this search box.

32 दांत वाले होते हैं भाग्यशाली, जानें 28, 29, 30 और 31 दांत वाले लोगों की खासियत

माना जाता है कि इंसानों की दांतों की संख्या 32 होती है, लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं जिनकी 32 दांत आतें है. दांतों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. दांतों की वजह से ही हम किसी भी चीज को काटने, चीरने, तोड़ने और चबाने में सक्षम हो जाते हैं. धरती पर जन्म लेने वाले बच्चे के दांत नहीं होते, जैसे-जैसे वह बड़ा होता है उसके दांत आने लगते हैं. कई बार ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें बच्चे दांत के साथ पैदा होते हैं. हालांकि ऐसे मामले बहुत कम ही सामने आए हैं. आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि 28, 29, 30 और 32 दांत वालों में कौन होते हैं बेहद भाग्यशाली…

कई लोगों के 32 दांत नहीं होते हैं

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनके जीवन काल में किसी न किसी वजह से 32 दांत भी नहीं होते हैं. हलांकि कुछ लोगों के 28, 29, 30 और 31 दांत ही निकल पाते हैं. उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं, आइए जानते हैं कितने दांत वालों की क्या खासियत होंगी.

समुद्रशास्त्र दांतों (32 दांत) की संख्या पर क्या कहता है

समुद्र शास्त्रों के अनुसार जिन लोगों के 32 दांत होते हैं वे बहुत भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोग सत्य को मानते हैं और असत्य से दूरी बनाए रखते हैं. इतना ही नहीं 32 दांत वाले लोगों के लिए कहा जाता है कि उनके मुंह से निकली बात भी सच हो जाती है, अब वह अच्छी हो या बुरी. इनके अलावा जिन लोगों के दांत 31 होते हैं, ऐसे लोग विलासिता के मामले में काफी चतुर होते हैं.

जितने कम दांत, उतनी ज्यादा परेशानी

जिन लोगों के केवल 30 दांत ही निकल पाते हैं, उन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक रहती है. इन्हें पैसों को लेकर कोई खास समस्या नहीं है. जिस व्यक्ति के मुंह में केवल 29 दांत आ सकते हैं ऐसे लोग अपने जीवन में हमेशा दुखी रहते हैं. 28 दांतों वाले लोगों का भाग्य साथ नहीं देता यानी इन्हें भाग्यहीन भी कहा जा सकता है.

किसी व्यक्ति के भाग्य में दांतों की संख्या कितनी महत्वपूर्ण होती है, इस बारे में तो आप जान ही चुके हैं. अब दांतों के आकार पर थोड़ी बात करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों के दांत जैसे गधे, भालू, बंदर या चूहे होते हैं, वे बहुत धनी होते हैं. हालांकि ऐसे लोगों के साथ एक समस्या भी होती है. अपनी बुरी आदतों और व्यवहार के चलते ऐसे लोग अमीर होते हुए भी गरीब जैसा जीवन जीते हैं.

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table