www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 4:25 pm

Search
Close this search box.

जनवरी 2023 से भारतीय सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी ये इलेक्ट्रिक कार्स, देखें पूरी लिस्ट

आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर आपको भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में तीन नये कार्स देखने को मिलने वाली है. ये तीनों ही नयी कार्स हैं और अलग-अलग वाहन निर्माता कंपनियों की तरफ से पेश की जाने वाली है. अगर आप अभी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपसे कुछ दिन और इंतजार करने को कहेंगे. आने वाले महीने Citroen eC3, MG Air EV और Tata Tiago EV शामिल है. बता दें Tata Tiago EV पहले ही लॉन्च हो चुकी है और जनवरी के महीने से कंपनी इस कार की डिलीवरी शुरू करने वाली है. चलिए इन तीनों ही कार्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.हमारी इस लिस्ट पर सबसे पहले नंबर पर Tata Tiago EV है. यह कार भारत की सबसे सस्ती और किफायती इलेक्ट्रिक कार्स में से एक है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च किया है. बता दें जनवरी 2023 से कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू करने वाली है. कंपनी ने इस कार को 4 ट्रिम्स में लॉन्च किया है. इनमें XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux शामिल है. वहीं इस इलेक्ट्रिक कार में कुल 7 वेरिएंट्स मिलने वाले हैं. कंपनी ने इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 रुपये की बीच रखी है. Tata ने इस इलेक्ट्रिक कार को 19.2kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया है. सिंगल चार्ज में यह कार 250 से लेकर 315 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table