जहांगीराबाद।नगर के डा.अनूपलाल बंसल बालिका इंटर कालेज में तृतीय एक दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर के अवसर पर रंगोली, तंबू निर्माण, ध्वज फहराने की प्रतिभा का छात्राओं ने प्रदर्शन किया।कालेज में कक्षा 9 से 12 की छात्राओं ने आयोजित स्काउट गाइड शिविर में भाग लिया। शिविर में बतौर निरीक्षण करने पहुंचे अनिल कुमार (डीटीसी) नें छात्राओं कों बताया क़ी प्राकृतिक आपदा में हम किस प्रकार से कम समय में तंबू निर्माण कर निवास कर सकते हैं। इसको स्काउट गाइड आयुक्त ने प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को सिखाया।कालेज क़ी प्रधानचार्य अर्चना गौतम नें कहा कि स्काउट- गाइड शिविर के माध्यम से हम राष्ट्रभक्ति, सामाजिक भावना, एक दूसरे से प्रेम, अनेकता में एकता को ग्रहण करते हैं।इस दौरान छात्राओं नें पिरामिड भी बनाया। कालेज कि गाइड कैप्टन दीपिका रानी व ब्रजबाला नें
बताया कि छात्राओं नें शिविर में तंबू निर्माण में विभिन्न प्रकार के तंबुओं का निर्माण किया गया। रंगीन कपड़ों, घास, पेड़- पौधों की पत्तियों एवं फूलों से तंबुओं को सजाया गया। शिविर में मौजूद सहयोगी स्टॉफ ने स्काउट गाइड शिविर में भाग ले रही छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।