सफदरगंज, बाराबंकी। भारत और नेपाल देश के अलग अलग स्थानों पर स्थापित 12 ज्योर्तिलिंग व चार धाम की पैदल यात्रा के लिए जनपद लखनऊ के रहिमाबाद निवासी अमित गुप्ता व रामनगर निवासी प्रदीप कुमार का सफदरगंज चैराहे पर जोरदार स्वागत किया गया।
ईश्वर के प्रति ऐसी सच्ची श्रद्धा और आस्था रखने वाले भक्त कुछ ऐसा करने की ठान लेते जो ईश्वर में आस्था रखने वालों के लिए एक मिसाल बन जाती है। ऐसे ही ईश्वर के प्रति आस्था व विश्वास रखने वाले दो युवक भक्तों में 12 ज्योर्तिलिंग और चार धाम की पैदल यात्रा करने का संकल्प लेकर निकले।
भगवान शिव के देश में अलग अलग भागों में स्थापित काशी विश्वनाथ, रामेश्वरम, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, मल्लिकार्जुन नेपाल देश में स्थापित पशुपतिनाथ सहित 12 ज्योर्तिलिंग व चार धाम के दर्शन का लक्ष्य रखकर 16 हजार किलोमीटर धार्मिक पद यात्रा करते हुए लखनऊ अयोध्या हाईवे स्थित सफदरगंज चैराहे पर पहुंचे जहां ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत, मुन्ना गुप्ता, राहुल मिश्रा, पिंटू राजपूत, राहुल गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत ने स्वागत के दौरान कहा कि ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा ही ऐसी कठिन पद यात्रा को सार्थक कर सकती है। पद यात्रा पर निकले युवा भक्त अमित गुप्ता व प्रदीप कुमार ने बताया कि भारत देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए यात्रा शुभारंभ अयोध्या में राम लला के दर्शन के बाद पहले ज्योर्तिलिंग काशी विश्वनाथ के दर्शन से आगे के ज्योर्तिलिंगो व चार धाम की यात्रा आगे बढ़ती रहेगी।