त्रिलोकपुर, बाराबंकी। रामनगर ब्लाक के प्यारेपुर मौजा गजियापुर में करीब 6 लाख कीमती इंटरलाकिंग सड़क निर्माण में जमकर पीला ईंट का प्रयोग हो रहा है । इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण भड़क उठे है। लोगो ने खंड विकास अधिकारी से शिकायत करते हुए बताया कि इस महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्राम रोजगार योजना के तहत 5 सौ मीटर इंटरलाकिंग कार्य मे इसका निर्माण करा यह सेक्रेटरी प्रधान सतेंद्र वर्मा भ्रस्टाचार के आकंठ में डूबे है। न मानक का पता है न सामग्री की गुडवत्ता । सब कुछ ताख ओर रख कर खुलेआम कहा जा रहा है कि कोई अकेले हमारी मर्जी से गलत काम नही हो रहा है। जो करना हो कर लो। इस संबंध में ग्रामीणों को भरोषा देते हुए बीडीओ रामनगर कहा है कि पीला ईंटें हटाने और गुणवत्तापरक कार्य कराने के निर्देश दिए जा चुके है। सेक्रेटरी ने कहा कि अगर मानक के विपरीत निर्माण पाया गया तो भुकतान रोक दिया जाएगा ।हर जगह फन उठाये है भ्रस्टाचार रू
गजियापुर तो उदाहरण है। रामनगर की हर पंचायत में जनता का पैसा खुल कर बिना खौफ हजम हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि डकैत रात में अपनी जान जोखिम में डाल कर माल लूटते है लेकिन यंहा सरकारी धन दिनदहाड़े जनता की आंखों में धूल झोंक कर लूट रहे है और सबके सब सरकारी कारिदे खामोश है। शिकायत पर रटा रटाया जवाब की जांच की जाएगी। और जब जांच होती तो निर्दाेष का सार्टिफिकेट बंट कर जांच बन्द हो जाती है। इस तरह शिकायत करने वाले भोले भाले गांव वाले हट्स होकर घर बैठ जाते है। इसके बाद शुरू होता है वही खेल जो जनता को छोड़ सबको पसंद हो।