31 दिसंबर की शाम 4 बजे से रात्रि 2 बजे तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर दस घंटे के लिए अलीगढ़ में रूट डायवर्ट की व्यवस्था गई है। एम्बूलेन्स एवं आपातकालीन सेवाओ से सम्बन्धित वाहन उक्त प्रतिबन्धों से मुक्त रहेगें।
यहां रहेगा नो व्हीकल जोन
गान्धीआई तिराहे से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ
मैरिस रोड चैराहे से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ
एसबी आई तिराहे से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ
मधेपुरा तिराहे रेलवे स्टेशन से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ
अतरौली अड्डा ए रामघाट रोड से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ
यहां रूट रहेगा डायवर्ट
एटा चुंगी चैराहा से सभी वाहन क्वार्सी चैराहा, होकर महेशपुर, हरदुआगंज, बोनेर, कमालपुर होकर जाएंगे
क्वार्सी चैराहा से सभी वाहन एटा चुंगी बोनेर कमालपुर महेशपुर तिराहा तथा हरदुआगंज होकर जाएंगे
सारसौल चैराहा से सभी वाहन सारसौल से नादा पुल, खेरेश्वर, भाकरी से होकर जाएंगे
सासनीगेट चैराह से सभी वाहन मथुरा चैन्जर, आगरा चैन्जर होकर जाएंगे
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
एसबीआई तिराहे के पास रेलवे लाइन की तरफ सड़क के किनारे
रेलवे स्टेशन की पार्किग में
अब्दुल्ला गल्र्स कालेज से लाल डिग्गी तिराहे के किनारे
मैरिस रोड चारोहे से केला नगर की तरफ सडक के किनारे