बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी मे अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा व महामंत्री रितेश कुमार मिश्र के नेतृत्व मे भारत सरकार व यूपी सीएम को संबोधित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट सहित 04 सूत्रीय मांगपत्र जिला अधिकारी के प्रतिनिधि अधिकारी को सौंपा।
बताते चलें कि यूपी के यशस्वी सीएम-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को संबोधित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, अधिवक्ताओ का टोल टैक्स माफ करवाये जाने, जनपद बाराबंकी को लखनऊ मण्डल मे सम्मिलित किये जाने, जूनियर अधिवक्ताओ को प्रोत्साहन करता व रूदौली तहसील को जनपद बाराबंकी मे शामिल किये आदि चार सूत्रीय मांग पत्र दिन भर तमाम अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा व महामंत्री रितेश मिश्रा के नेतृत्व में दिनभर आंदोलित रहे। अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए सिविल कोर्ट से लखनऊ, फैजाबाद मार्ग होते हुए कलेक्ट्रट पहुॅचकर वहां सभा का आयोजन किया। जिसमें बोलते हुए अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा व महामंत्री रितेश मिश्रा ने तमाम मांगों को लेकर आरपार की लड़ाई के लिए प्रशासन को अल्टिमेटम देते हुए कहा कि अधिवक्तागण तहसील के कार्य प्रणाली से क्षुब्ध है जिसके लिए शीघ्र रणनीति बनाकर आर पार की लड़ाई लड़ी जाए गी जिससे तहसील भष्ट्राचार मुक्त हो सके।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, महामंत्री रितेश कुमार मिश्र, सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह, वरिष्ठ अध,मनोज कुमार श्रीवास्तव (हैप्पी), उमेश चन्द्र वर्मा, महेन्द्र कुमार सिंह, योगेश कुमार तिवारी, रामशंकर रावत, अमरेश कुमार मौर्य, संजय कुमार, अरविन्द कुमार यादव, अनुज कुमार श्रीवास्तव, रमन द्विवेदी, कौशल किशोर त्रिपाठी, सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।