21/09/2024 11:06 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 11:06 pm

Search
Close this search box.

बल्दीराय के 65 ग्राम पंचायतों में बनेंगे 1463 प्रधानमंत्री आवास

सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत इसी माह में बल्दीराय ब्लॉक के 65 ग्राम पंचायतों में 1463 प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पात्रता की जांच कर सूची को अंतिम रूप देने में ब्लॉक के कर्मचारी जुटे हुए हैं।लंबे समय के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर बनाने के लिए शासन की ओर से लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब उसी लक्ष्य के मुताबिक ग्राम पंचायतों में आवासों का आवंटन किया गया है। योजना के तहत लाभार्थी को प्रति आवास पर एक लाख बीस हजार रुपये बैंक खाते में भेजे जाते हैं। साथ ही 213 रुपये की दर से 90 दिन का मानव दिवस मजदूरी के रूप में दिया जाता है। लाभार्थी के पास यदि शौचालय नहीं है तो सूची में नाम होने पर उन्हें शौचालय भी मुहैया कराया जाएगा।बीडीओ सत्य नारायण सिंह ने बताया कि ब्लॉक में कुल 1463 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसे ग्राम पंचायतों के गरीब पात्र व्यक्तियों को सूची के मुताबिक आवंटन किया गया है। इसके लिए सूची को कर्मचारी अंतिम रूप देने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि आवास दिलाने के नाम पर अगर कोई प्रधान, सचिव या फिर अन्य कोई व्यक्ति सुविधा शुल्क मांगता है तो उसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी कार्यालय व मोबाइल नंबर 9454465345 पर जरूर करें।

65 ग्राम पंचायतों के पीएम आवास आवंटन सूची

हलियापुर 29, हेमनापुर 27, वलीपुर 27,चकमुसी 11, दरियापुर 29,फतेहपुर 27,जरईकला 30,नटौली 27, सादुल्लापुर 13,सोनबरसा 14,बघौना 27,वरसावां 27,दौनौ 26,जगदीशपुर 25,मऊ 25,अलियाबाद 18,भखरी 03,बिरधौरा 25,कस्बा माफियात 05,पारा 29, भवानीगढ़ 32,डेहरियावा 10,हसुई मुकुंदपुर 49,मेघमऊ 07,रामपुर बबुआन 31,तिरहुत 23,गौरा परानी 31,काकर कोला 18,कुवासी 07,पिपरी 00,अरवल 36,अशरफपुर 25,चक शिवपुर 12, सैनी 29, महुली 30,आलामऊ 15, गौराबारा मऊ 27,पटैला 4,डोभियारा 01,सराय बग्हा 11,तौधिकपुर 04,उसकामऊ 10,दुर्गापुर 27,हैधना कला 29, नंदौली 25,नरसडा 14,मिझूठी 18,रैंचा 48, सौरांव 23, भवानीपुर 13,चक् कारी भीट 22,इसौली 29,कांपा 32, मोहम्मदपुर काजी 26,उमरा 30,बिहि निदूरा 26,डीह 44,अतानगर 27,बहुरावा 09, दखिनगांव 27,देवरा 20,गोविंदपुर 21, नदरई 13,सिंहनी 30,सुखबढेरी 19, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 65 ग्राम पंचायतों में कुल 1463 आवास बनाये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table