www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 4:41 pm

Search
Close this search box.

सफल 402 शल्य चिकित्सा उपरांत शिविर का हुआ समापन

बाराबंकी। श्रीराम वन कुटीर आश्रम में 15 जनवरी से चल रहे निःशुल्क हार्निया, हाइड्रोशील, पाइल्स, यूट्रेस, गालब्लेडर के कुल 402 सर्जरी के सफल आपरेशन करने के उपरान्त देश के कोने-कोने से आये हुए सेवाभावी डाक्टरों को रोगहरण श्रीहनुमान जी मन्दिर के महन्त भगवान दास, विष्णुदास, बाबा नीब करोरी की कृपा प्राप्त हनुमान सेतू मन्दिर लखनऊ के मुख्य पुजारी भगवान सिंह बिष्ट ने सम्मानित कर अगले वर्ष आने के लिए विदा किया।
बताते चलें कि इस वर्ष सर्जरी शिविर को आर्थिक सहयोग देने वाले वन्डर सीमेन्ट, बेबसन्त ड्रग उदयपुर, रवीन्द्र हेरियच, आधार प्रोडक्ट, पीमन दास चेतरूमल ट्रस्ट, आर गेट फाउण्डेशन, बृजमोहन मूंदड़ा, शिवटेल प्रा0लिमिटेड, बी0पी0 छापरवाल, निकुंज जेथलिया, राम जी हुण्डई, गुजरात समाज उदयपुर ने सर्जरी शिविर का खर्च वहन किया। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि 26 जनवरी को बसन्त पंचमी के दिन मन्दिर का ध्वज बदला जायेगा व 28 जनवरी से 05 फरवरी तक आश्रम के संस्थापक स्वामी रामदास जी महाराज व स्वामी रामज्ञान दास जी महाराज की पावन स्मृति में नौ दिवसीय भगवन नाम संकीर्तन महायज्ञ का शुभारम्भ होगा व स्वामी जी के द्वारा रचित भक्त व भगवान की लीलाओं का मंचन होगा। 06 फरवरी से 17 फरवरी तक नेत्र (मोतियाबिन्द) के आपरेशन एशिया के प्रख्यात नेत्र सर्जन डा0 जैकब प्रभाकर जालन्धर (पंजाब) की टीम के द्वारा किये जायेंगे।
इस अवसर पर टी0एन0ए0 न्यूज एजेन्सी लखनऊ के ओनर मोहित दुबे, शिव कुमार निगम, निखिल खुराना दिल्ली, मंजू गुप्ता, अशोक गुप्ता, शशि निगम, आस्था, अंकित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table