22/11/2024 10:28 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 10:28 am

Search
Close this search box.

परीक्षा पे चर्चा 2023: प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने को लेकर छात्र काफी उत्साहित, 38 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ होने वाली 27 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा को लेकर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच भारी उत्साह है। इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि इस बार 20 लाख से ज्यादा लोगों ने उनसे परीक्षा से जुड़े तनाव, फिटनेस आदि मुद्दों पर सीधे सवाल पूछे है। यह बात अलग है कि समय की पाबंदियों के चलते पीएम चर्चा के दौरान सिर्फ आठ से दस सवालों के ही जवाब दे पाएंगे,फिलहाल एनसीईआरटी इन सभी सवालों को मुद्दों के आधार पर संकलित करने में जुटी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मुद्दों को चर्चा में शामिल किया जा सके। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा में परीक्षा पे चर्चा से जुड़ी जानकारियां साझा की और कहा कि पीएम की छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ होने वाली यह चर्चा अब जनआंदोलन का रूप ले रही है।बता दें कि इस बार चर्चा में 38 लाख से ज्यादा लोगों ने शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए है, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुना से अधिक है। वर्ष 2022 में इस चर्चा में करीब 15 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे। शिक्षा मंत्री ने वर्ष 2018 के आंकड़े सामने रखते हुए बताया कि यह चर्चा कैसे जन आंदोलन का रूप ले रही है। पहली बार वर्ष 2018 में इस चर्चा में सिर्फ 22 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table