www.cnindia.in

become an author

27/12/2024 6:56 am

युवक ने की महिला को Kiss करने की कोशिश, युवती ने काट लिए उसके होठ

यूपी के मेरठ में महिला ने अपनी हिम्मत की बदौलत खुद को रेप से बचा लिया. आरोपी ने जब महिला को जबरन किस करने की कोशिश की तो महिला ने अपनी दांतों से युवक के होठ ही काट कर अलग कर दिया. इसके बाद युवक के मुंह से खून बहने लगा. वह दर्द से तड़पने लगा. इधर महिला ने भी चीख-पुकार मचाई. इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को घटना की सूचना दी.

दरअसल, पूरा मामला जिले के दरौला थाना क्षेत्र के एक गांव का है. घटना शनिवार दोपहर की है. लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उसके होंठ के टुकड़े को भी पैकेट में सील कर लिया. पुलिस ने घायल युवक को पास के ही सीएचसी में लेजाकर उसका इलाज कराया. इधर, महिला ने लावड़ गांव के मोहित सैनी पर रेप की कोशिश करने और छेड़खानी की एफआईआर दर्ज कराई है.

खेत में काम करने गई थी पीड़ित महिला

पीड़ित महिला ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह अपने खेत में काम करने गई थी. इस दौरान आसपास में कोई नहीं था. चारों तरफ सन्नाटा था. इसी दौरान आरोपी ने पीछे से आकर उसे दबोच लिया. इससे वह घबरा गई. उसे किसने पकड़ा है यह भी पता नहीं चल रहा था. जैसे ही उसने चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया. इसके बाद वह उसे खेत में घसीटने और उसके कपड़े फाड़ने लगा.

खुद को बचाने के लिए काट लिया होंठ

पीड़ित महिला ने बताया कि इस दौरान वह खुद को बचाने का पूरा प्रयास कर रही थी. अचानक युवक उसे जबरन किस करने लगा. यह देख उसने खुद को बचाने के लिए गुस्से और घबराहट के बीच आरोपी के होठों को अपने दांतों की मदद से जोर से काट लिया. इससे उसका होठ कट कर अलग हो गया. होठ अलग होते ही वह दर्द से तड़पने लगा. इसी दौरान समय मिलते ही महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table