बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने सूरतगंज, हरख, देवा एवम् निंदूरा खंड में रविवार को शाखा संगम कार्यक्रम आयोजित किया। स्वयं सेवकों ने इस दौरान व्यायाम ,योगासन एवम् शाखाओं पर होने वाले खेलकूद के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सूरतगंज खंड के जीआईसी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक संजय ने कहा कि आरएसएस की शाखा में व्यक्ति का बौद्धिक विकास व चरित्र निर्माण होता है।साथ ही स्वयंसेवक अनुशासन सीखते हैं। बाल, तरुण, प्रौढ़ सभी वर्ग के लोग इसमें शामिल होकर आपस में सामंजस्य स्थापित करते हैं। वे सामाजिक समरसता, देश की सभ्यता व संस्कृति से परिचित भी होते हैं। कहा कि शाखा में भाग लेने से व्यक्ति मानसिक व शारीरिक रूप से सबल बनता है।
शाखा पर प्रतिदिन फहराए जाने वाले भगवा ध्वज को उन्होंने सनातन धर्म व संस्कृति का प्रतीक है। बताया कि शाखा में ध्वज फहराने के पश्चात सूर्य नमस्कार, योग, व्यायाम, खेल, देशभक्ति के गीत होते हैं। जिससे लोगों में राष्ट्रप्रेम का भाव जागृत होता है ताकि सामाजिक परिवर्तन आए। हमारा देश विश्वगुरु बने इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। प्रतिभा इंटर कॉलेज देवा में जिला प्रचारक अभिषेक, खेल मैदान हरख में जिला संघ चालक डॉक्टर आरएस गुप्ता एवम् अशोक विद्या मंदिर टिकैतगंज में जिला सह कार्यवाह श्रीओम ने बौद्धिक दिया।
इस अवसर पर जिला प्रचारक अभिषेक, जिला कार्यवाह सुधीर, रजनीश, गौरव, धीरज, अखिलेश, जनार्दन, पंकज, उमाकांत, उमेश मिश्रा, अमरीश, आशुतोष, सुशील, प्रदीप, संदीप, पवन, जिला संपर्क प्रमुख अजय, खंड विस्तारक आलोक उपस्थित रहे।