www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

23/11/2024 3:07 am

Search
Close this search box.

जिम्मेदारों की मिलीभगत से भूमाफियाओं के हौसले बुलंद

सफदरगंज, बाराबंकी। क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग का कारोबार नियमों चरम पर है। जिम्मेदारों की मिलीभगत के चलते तमाम नियम कानूनों को ताक पर रखकर कानूनो की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जगह पुलिस प्रशासन जागरूक लोगों पर दबाव के लिए वर्दी व अधिकारों का जमकर दुर्पयोग कर रहा है तो वहीं सरकारी जमीनों, धार्मिक स्थलों की कीमती जमीनी सम्पत्ति पर अवैध कब्जे का भूमाफिया खुलेआम न सिर्फ प्रयास कर रहे हैं बल्कि उनको खुली छूट देकर जिम्मेदार पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग उनकी हौसला अफसाई सी करता नजर आ रहा है। जिसकी गवाही जहां सफदरगंज स्थित दुर्गा मंदिर अहाते स्थित रामलीला मैदान पर अवैध कब्जे के प्रयास में रामचबूतरा जेसीबी सहित अन्य बड़ी मशीनों से किए प्रयास पर तमाम ग्रामीणों के आक्रोश बावजूद जिम्मेदारों की मूक सहमति है। भारी दबाव में राजस्व विभाग की तहरीर बावजूद आरोपियों पर अभी तक मुकदमा तक पंजीकृत न हो पाना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के बदोसराय सफदरगंज मार्ग स्थित विधुत उपकेन्द्र के पीछे पकडिया तिराहे स्थित तालाब के किनारे सफदरगंज रेलवे क्रासिंग बांसा रोड स्थित इंजी आर एस वर्मा डिग्री कालेज के पास व सफदरगंज जैदपुर रोड पर शहजाद पुर के पास मानकों को दरकिनार करके अवैध प्लानिंग का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। प्लानिंग का कारोबार करने वाले भू-माफिया इतने शातिर है कि कृषि जमीनों को खरीद कर प्लाटिंग कर देते हैं। और फिर इन्हीं जमीनों को स्क्वायर फिट में बेच कर लाखों रूपये का राजस्व का नुकसान कर रहे हैं। भू-माफियाओं द्वारा प्लानिंग की गई अवैध प्लॉटिंग की न तो जिला पंचायत से नक्सा पास कराया जाता है। और न ही धारा 80 की तहत उन्हें कामर्शियल कराया जाता है। भू-माफियाओं के रसूख के आगे जिले की अधिकारी भी इन पर कार्यवाही करने से कतराते है। अभी 10 दिन पूर्व ही सफदरगंज थाना क्षेत्र के सफदरगंज रेलवे क्रासिंग के समीप भवानी बाग दुर्गा मन्दिर परिसर में सैकड़ों वर्षो से पुराने रामलीला मैदान का चबूतरा भू-माफियाओं ने तोड कर अपनी अवैध प्लॉटिंग में मिलाने का प्रयास किया था। लेकिन ग्रामीणों के विरोध और उच्च अधिकारियों तक मामला पहुचने के बाद टूटा चबूतरा बनवा दिया गया। लेकिन भू-माफियाओं के पहुंच के आगे बेबस अधिकारियों ने आश्वासन के बाद भी कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table