www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 4:19 pm

Search
Close this search box.

आरएमपीयू में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक का आयोजन

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक शिविर कार्यालय में कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आयोजित की गई । कुलपति जी ने कहां की छात्र छात्राओं को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सेवा कार्य करना चाहिए इससे उनका व्यक्तित्व विकास भी होता है एनएसएस के शिविर का मुख्य उद्देश वंचित लोगों के सहायता हेतु कार्य करना है बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को शक्तिशाली बनाने के लिए वर्ष भर का एजेंडा तैयार करना है डॉ अशोक श्रोतीजी ने कहा कि सभी महाविद्यालय जीरो बैलेंस सब्सिडी अकाउंट अवश्य खुलवाएं जिससे इस वर्ष की ग्रांट ले सके सुनीता गुप्ता जी ने और ऑनलाइन पंजीकरण पर जोर दिया। मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर नीता वार्ष्णेय ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा विश्वविद्यालय को 45 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई आवंटित की गई है जिसमें जो बजट स्वीकृत किया गया है।अनेक विषयों को क्रियान्वित करने के लिए एनएसएस के स्वयंसेवक सेविकाओं को एक डायरी दी जाएगी आगामी सत्र में कार्यक्रम अधिकारी को ओरियंटेशन प्रोग्राम भी किया जाएगा इस वर्ष छात्र-छात्राओं का पंजीकरण ऑनलाइन होना अनिवार्य है इस बैठक में लखनऊ के राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती तथा विशेष कार्यअधिकारी प्रोफेसर सुनीता गुप्ता कुलसचिव महेश कुमार वित्त अधिकारी दिनेश कुमार ,प्रोफेसर शर्मिला शर्मा, प्रोफेसर इंदु वार्ष्णेय,प्रोफेसर आर के वर्मा, प्रोफेसर गीतिका सिंह डॉ गिरीश मित्तल, सावास के निदेशक डॉ ए के तोमर, रोवर्स रेंजर्स की समन्वयक प्रोफेसर अंजना कुमारी, डॉ एम पी सिंह, तनु वार्ष्णेय ने एक पहल सकून की तथा दायित्व संस्था के पदाधिकारी कपिल वार्ष्णेय,और कल्पना सिंह उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table