बाराबंकी। बंकी ब्लॉक के सभागार में डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स एवं गोदरेज संस्था के संयुक्त तत्वाधान में मानवीय दृष्टिकोण सेवा समिति द्वारा संचालित एकीकृत मत्स्य एवं मुर्गी पालन उद्यम के विषय पर एक दिवसीय उद्यमी तकनीकी प्रशिक्षण की कार्यशाला आयोजित की हुई। जिसमे मत्स्य प्रभारी रमेश चंद्र, पोल्ट्री एक्सपर्ट अरूण यादव आदि ने उद्यमियों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।
गुरूवार को बंकी खण्ड विकास के सभागार में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षक अरुण यादव ने उद्यमीयो को मुर्गी पालन से संबंधित समस्त जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार सही वातावरण तथा सही ब्रीड का प्रयोग करके हम कुक्कुट पालन कम लागत में भी कर सकते हैं। जिससे पालक अपनी आय को बढ़ा सकते हैं तथा मुर्गी पालन से निकले अवशेष को मत्स्य पालन में इस्तेमाल कर कम लागत में अपनी आय और बढ़ा सकते है।ं
इसी क्रम में मत्स्य प्रभारी रमेश चंद्र ने सभी को मत्स्य पालन की विभिन्न योजनाओं उनसे संबंधित प्रबंधन के बारे में बताया। साथ ही मत्स्य पालन में आने वाली समस्याओं, मत्स्य पालन पूर्व व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही अपनी आय को कैसे कम समय में बढ़ाया जाए पंगास के पालन द्वारा ये भी बताया गया। लक्ष्य निर्धारण, जोखिम उठाने का सामर्थ्य, व्यवस्थित योजना, समय प्रबंधन आदि विषयों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
इस अवसर पर डेवलपमेंट अल्टरनेटिव से श्री ग्यास अहमद जी, हेमा सिंह जी, मानवीय दृष्टिकोण सेवा समिति से ज्योति आनंद तथा कमर जहां उपस्थित रही।