www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 6:06 pm

Search
Close this search box.

देश के नवनिर्माण में धार्मिक-आधुनिक शिक्षा पर विशेष ध्यान की आवश्यकता: डाॅ हुसैन

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। देश के नवनिर्माण में धार्मिक एवं आधुनिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। यह बात दिल्ली की जेएनयू के प्रोफेसर डाक्टर मुफज्जल हुसैन ने मेला रायगंज में जेके क्रिएटिव स्कूल में आयोजित शैक्षिक सम्मेलन में बोलते हुए कहा है।
उन्होंने आगे कहा कि इस संस्था द्वारा ग्रामीण इलाके में दी जाने वाली आधुनिक शिक्षा को और बेहतर बनाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इससे कमजोर तबके के बच्चों को बेहतरीन तालीम हासिल करने का मौका मिलेगा। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक विभाग के पूर्व प्रोफेसर मसूद खालिद ने सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि शिक्षा से ही समग्र विकास का रास्ता प्रस्त होता है। जेके एजुकेशनल सोसायटी द्वारा आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए आईडिया आफ इंडिया के संस्थापक इंजीनियर उमर सिद्दीकी ने कहा कि दीनी तालीम से भी लोग आगे बढ़ कर देश में विकास एवं उन्नति कर सकते हैं। इस सम्मेलन में दिल्ली से हारून रशीद मुंबई के जाने माने उद्दमी चैधरी फहीम फजल इमाम मदनी पूर्व प्रधान शिबली मियां हसन अमजाद हसन अम्मार आदि ने भी शिक्षा के सम्बन्ध में अपनी बात प्रमुखता से रखी।
इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता इरफान अंसारी शिक्षावादी परवेज अहमद रफी अहमद इलहाम हाशमी कुद्दूश हाशमी इबादुर्रहमान मो वासिफ जिया हुसैन समीम अंसारी मो हंजला मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table