कोठी, बाराबंकी। विकास खंण्ड सिद्धौर की ग्राम पंचायत पडरावा में अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण राज्य व केंद्र सरकार विभिन्न योजनाएं चलाकर आम जनमानस को लाभ मुहैया कराने के साथ साथ लगभग ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कार्य बड़ी ही तेजी गति से चलाकर प्रधानो व सचिव द्वारा सफल होने में जोर शोर से काम किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विकास खंण्ड सिद्धौर की ग्राम पंचायत पडरावां में सरकार की महत्वकांक्षी योजना द्वारा चलाई जा रही अमृत सरोवर का निर्माण शहीद राजा बलभद्र सिंह अमृत सरोवर का कार्य ईमानदार छवि के प्रधान प्रतिनिधि कौशलेंद्र सिंह की देखरेख में कराया जा रहा है। तो वहीं पर सरोवर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिले से पीडी मनीष कुमार, खंड विकास अधिकारी सिद्धौर यशोवर्धन सिंह सहित सचिव मौजूद रहे।
वही मनीष कुमार ने अमृत सरोवर परिसर का बड़ी ही बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि कौशलेंद्र सिंह की प्रशंसा करते बताया कि बहुत अच्छा और बहुत सही ढंग से अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है जो देखने में अति सुंदर लगता है। पंचायत सचिव रवि अवस्थी से चर्चा करते हुए मौजूद ग्रामीणों से सरोवर से लाभ मिलने की बात बताई।
संवाददाता धीरेंद्र सिंह पटेल ने जब अमृत सरोवर के बारे में जानकारी प्रधान प्रतिनिधि कौशलेंद्र सिंह से की तो उन्होंने बताया कि अभी थोड़ा काम बाकी है कंप्लीट हो जाएगा इसके बाद उद्घाटन किया जाएगा।