बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव की गरिमामयी उपस्थिति में गन्ना संस्थान में किसानों की समस्याओं को लेकर की आपात बैठक आहूत की।
शनिवार को भाकियू अंबावत की आपात बैठक में किसानों को जानकारी देते हुए राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर सभी मुद्दों पर 20 मार्च को दिल्ली में संसद का घेराव किया जाएगा। जिसमें सभी स्थानो ंसे अधिक से अधिक संख्या में किसानो को शामिल होकर किसान यूनियन की शक्ति से सियासत को एक बार फिर रूबरू कराना होगा। जिलाध्यक्ष चैधरी राम नारायण यादव, जिला प्रभारी आफताब आलम जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेठी चैधरी जिला महामंत्री अमित सोनी, महिला जिला अध्यक्ष रामावती ने बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए जानकारी दी कि किसानों का आलू खेतों में खुदा पड़ा हुआ है और किसानों को टोकन ना देकर दर-दर भट्टकाया जा रहा है। एडीएम व एसडीए के द्वारा कहा जाता है कि आपने पिछले साल जहां जिस स्टोर में अपना आलू रखा था उसी स्टोर में इस साल भी आपका आलू रखा जाएगा। परंतु स्टोर मालिकों के द्वारा किसानों से कहा जाता है कि उनका स्टोर फुल हो चुका है, जगह नहीं है कहकर किसानों का टोकन न देने का टका सा जवाब दे किसानों को संकट में डाल रहे हैं। जिसको लेकर भाकियू नेताओं ने संघर्ष की तैयारी को लेकर चर्चा की।