बाराबंकी। जनपद के आलापुर स्थित सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवम् स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
गुरुवार को उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने में अग्रसर है। जिस भी सरकारी अस्पताल में कर्मचारियों की कमी है ,शीघ्र ही नई भर्ती लागू कर कर्मचारियों की तैनाती कराई जाएगी। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ० सतीश चंद्रा ने बताया कि हॉस्पिटल में मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का ध्यान रखा गया है। मेरा लक्ष्य है मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता व मंडल महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा आशीष सिंह ने अपनी ग्राम पंचायत छंदवल (विकासखंड बनीकोडर) हेतु उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को लिखित प्रार्थना पत्र देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जाने को लेकर मांग भी की जिसपर डिप्टी सीएम ने श्री सिंह को पूरा भरोसा दिलाते हुए शीघ्र ही सारी प्रक्रियाएं पूरी करने को कहा।
इस अवसर पर कामिनी चैधरी मैनेजिंग डायरेक्टर, जिलाध्यक्ष भाजपा शशांक कुश्मेश, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, पूर्व विधायक रामनगर शरद अवस्थी, संदीप गुप्ता, अरविंद मौर्या, राजकुमारी मौर्या, संदीप गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी व भाजपा नेता हर्षित वर्मा सहित कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।